उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस की सख्त कार्रवाई के तहत नलखेड़ा थाने के कार्यवाहक उप निरीक्षक नानूराम बघेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
मामला: आवेदक प्रेमचंद, निवासी नलखेड़ा, ने शिकायत की थी कि उनकी नाबालिग पुत्री 16 नवंबर 2024 को घर से चली गई थी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 27 नवंबर को लड़की को मुंबई से वापस लाकर उन्हें सुपुर्द किया। हालांकि, आरोपी अरुण मालवीय की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस दौरान पुलिस ने आवेदक से यात्रा खर्च के नाम पर 19,000 रुपये लिए और अब कार्यवाहक उप निरीक्षक बघेल 10,000 रुपये और मांग रहे थे।
आज, 18 दिसंबर 2024 को नलखेड़ा थाना परिसर में बघेल ने रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 5,000 रुपये आवेदक से स्वीकार किए। इस दौरान लोकायुक्त की ट्रेप टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
टीम सदस्य:
इस कार्रवाई को डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, नीरज राठौर और श्याम शर्मा ने अंजाम दिया।
थाना परिसर में लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है, और आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।