उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता, पूनमचंद जी यादव का आज 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पूनमचंद जी यादव पिछले एक हफ्ते से बीमार थे और उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अस्पताल पहुंचकर अपने पिता से मुलाकात की थी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया ने सोमवार को अस्पताल जाकर पूनमचंद जी यादव की हालत का जायजा लिया था। आज मुख्यमंत्री मोहन यादव का शेड्यूल बेहद व्यस्त था और वे कैबिनेट बैठक में शामिल हो रहे थे, इसी बीच उनके पिता के निधन की खबर आई।
मुख्यमंत्री के पिता के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है। पूनमचंद जी यादव का जीवन सौ वर्षों का लंबा सफर रहा, जिसमें उन्होंने अपने परिवार और समाज के लिए अमूल्य योगदान दिया।