मंदसौर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मंदसौर जिले में पहली बार विशेष आयोजन किए गए। सुबह मंदसौर हंट और मंदसौर खोजो प्रतियोगिता में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एनएसएस पीजी कॉलेज की अर्पित परमार और हिमांशु पांडे की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्होंने एक घंटे में 21 स्थानों पर पहुंचकर यह उपलब्धि हासिल की।
इसके पश्चात, जिला पंचायत सभागार में पर्यटन पर विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। शाम को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संगीत संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कथक नृत्यांगना सुश्री मनस्विनी शर्मा ने जयपुर घराने की शास्त्रीय कथक नृत्य की अद्वितीय प्रस्तुति दी। उनके नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुश्री मनस्विनी, कथक गुरु पण्डित गिरधारी महाराज की शिष्या हैं और उन्होंने सात वर्ष की आयु से ही नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
संगीत संध्या में स्थानीय संगीत महाविद्यालय की गायक कलाकार सुश्री आयुषी देशमुख और भजन गायक यतिंद्र भाटी ने भी सुगम गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर मंदसौर विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे.के. जैन द्वारा किया गया, जो इस आयोजन के प्रभारी पर्यटन अधिकारी भी थे।