रायसेन। बेटी के साथ दुष्कर्म rape of daughter करने वाले सौतेला पिता step father को पुलिस ने किया गिरफ्तार arrested, पिछले 6 माह से सौतेला पिता अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ कर रहा था दुष्कर्म, बेटी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पिता हो गया था फरार, कुछ घंटों में पिता को किया गिरफतार।
एसडीओपी शीला सुराना औबेदुल्लागंज ने जानकारी देते हुए बताया कि रायसेन जिले के भोजपुर में आरोपी सौतेले पिता ओमप्रकाश अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ पिछले 6 माह से दुष्कर्म कर रहा था। बेटी अपने पिता की हरकत से परेशान हो चुकी थी, और हिम्मत जुटा कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई , पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट की जानकारी लगने के बाद आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गया था । आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया, और आरोपी की तलाश में जुटी कुछ ही घंटो में आरोपी को तलास कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ओमप्रकाश पर रेप, पॉस्को एक्ट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज था।