इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस का सख्त रवैया एक बार फिर देखने को मिला है। हाल ही में विजयनगर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार की कार को रोका। परमार अपनी गाड़ी में नियमों के खिलाफ हूटर लगाकर वीआईपी जैसा रौब दिखा रहे थे, जो कि सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन है।
पुलिस ने हूटर लगाने का कारण और आवश्यक दस्तावेज़ मांगे, लेकिन परमार के पास कोई वैध अनुमति नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी से हूटर उतरवाकर तीन हज़ार रुपए का चालान काटा।
जानकारी के अनुसार, मनोज परमार पर पहले से 26 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें कई गंभीर मामले भी शामिल हैं।