मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ और तस्करी पर रोकथाम के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत मंदसौर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी और अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में, पिपलियामंडी थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह इवने के नेतृत्व में अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हिरो एच एफ डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP.14.ZE.5654 पर सवार दो व्यक्तियों को रोका। तलाशी के दौरान, ईरफान पिता अब्दुल गफुर उम्र 38 वर्ष, निवासी डग, जिला झालावाड़, राजस्थान के पास से 200 ग्राम एम.डी.एम.ए. और 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। वहीं, प्रकाश पिता मदनलाल प्रजापत उम्र 36 वर्ष, निवासी तरनोद, थाना सुवासरा, जिला मंदसौर के पास से 200 ग्राम एम.डी.एम.ए. जब्त किया गया।
पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 8/18, 22 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह अवैध मादक पदार्थ मुन्ना लाला निवासी चाचुरनी, जिला झालावाड़, राजस्थान से प्राप्त किए थे। पुलिस अब मुन्ना लाला की तलाश में जुटी हुई है।
इस कार्रवाई से पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ा प्रहार किया है और आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।