सचिन जैन
मंदसौर: 5 मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी NCC के नीमच ट्रूप नंबर 157 के ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया एक अद्वितीय सोलो साइकिल अभियान A unique solo cycling expedition में हिस्सा लेंगे। यह साइकिल यात्रा लेह (लद्दाख) से शुरू होकर कन्याकुमारी तक जाएगी। यह अभियान रक्षा मंत्रालय, एनसीसी निदेशालय और खेल विभाग के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स Guinness Book of World Records में दर्ज कराने का प्रयास है।
इस साइकिल रैली के माध्यम से युवाओं को देश की सांस्कृतिक धरोहरों और परंपराओं से परिचित कराने, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने, नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने, बालिका संरक्षण और सेल्फ डिफेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाने जैसे प्रमुख उद्देश्यों को प्राप्त किया जाएगा।
ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया के साथ पूर्व कैडेट सूरज माली ने मंदसौर से चित्तौड़गढ़ स्थित सांवरिया सेठ मंदिर तक साइकिलिंग की और फिर वापसी की। इस अभियान में भारतीय सेना के हवलदार योगीराज ने भी सहयोग किया। नीमच एनसीसी बटालियन में लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कुलदीप सिंह चुंडावत, नायब सूबेदार जयराम बड़क, सीएचएम राजिंदर सिंह और समस्त आर्मी स्टाफ भी उपस्थित रहे।
यह रैली मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता और एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एक महाजन के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश ने जानकारी दी कि ट्रूप कमांडर कनौजिया पूर्व में पर्वतारोहण कोर्स में कई चोटियों पर तिरंगा फहरा चुके हैं, और अब वे इस चुनौतीपूर्ण साइकिल अभियान में अपना योगदान देंगे।