मंदसौर। शहर में हाल ही में घटित दो आगजनी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि थाना शहर कोतवाली पुलिस ने देव डायग्नोस्टिक सेंटर और रामटेकरी क्षेत्र में हुई आगजनी की घटनाओं के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाओं का विवरण देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहली घटना 28-29 मई 2024 की मध्य रात्रि में सिविल अस्पताल के सामने स्थित देव डायग्नोस्टिक सेंटर में हुई थी, जबकि दूसरी घटना 13-14 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि को रामटेकरी स्थित डॉ. श्री देवीदास संगतानी के घर के सामने खड़ी बलेनो कार में आगजनी की थी।
इन घटनाओं के संदर्भ में नेहा होतवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अपने पति कमलेश होतवानी पर शक जताया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कमलेश होतवानी की तलाश शुरू की, जो अंततः गोवा में जाकर पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, कमलेश होतवानी ने प्रारंभिक पूछताछ में आगजनी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने यह भी बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने इन घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई थी। इस योजना को अंजाम देने में जावेद और नागेश नामक अन्य व्यक्तियों की भी भूमिका थी, जिनकी तलाश जारी है।
मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है, और आगे की जांच जारी है। उम्मीद की जा रही है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही होगी।