मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 50 लाख की एमडी ड्रग्स सहित दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी हल्लाबोल कार्यवाही जारी रखते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मल्हारगढ़ पुलिस ने आज एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 500 ग्राम एमडी ड्रग्स और 5 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त किया है। इस ड्रग्स की बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस का यह अभियान अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले थाना पीपलियामंडी पुलिस ने भी एमडी ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सफल कार्रवाई की थी।

पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह अवैध मादक पदार्थ कहां से लाए गए थे और किसे सप्लाई किए जाने थे। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *