मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ZENETH के तहत 10 दिनों में बड़ा अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने 9 थाना क्षेत्रों में 10 प्रकरण दर्ज करते हुए 24 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया।
जब्त मादक पदार्थ और वाहन
पुलिस ने तस्करों के कब्जे से करोड़ों रुपए की अवैध मादक पदार्थ और वाहन जब्त किए। इनमें:
- 2 किलो 191 ग्राम हेरोइन (स्मैक): कीमत ₹42 लाख
- 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा: कीमत ₹4.40 लाख
- 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड: कीमत ₹1 लाख
- 25 किलो 700 ग्राम सोडियम: कीमत ₹8 हजार
- 70 ग्राम एमडीएमए: कीमत ₹1.20 लाख
इसके अलावा, 5 लक्जरी चारपहिया वाहन (फॉर्च्यूनर, रेनॉल्ट, विटारा, बलेनो, स्विफ्ट) और 3 दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए।
तस्करी नेटवर्क ध्वस्त
एसपी अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि गिरफ्तार तस्कर बिहार, राजस्थान, और हरियाणा जैसे राज्यों से जुड़े हैं। यह कार्रवाई न केवल मंदसौर बल्कि अन्य राज्यों में भी तस्करों के नेटवर्क को प्रभावित करेगी।
एमडी ड्रग फैक्ट्री से जुड़े तार
भोपाल की एक एमडी ड्रग फैक्ट्री के तार मंदसौर से जुड़े होने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर तस्करों पर शिकंजा कसा।
पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
एसपी ने बताया कि ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों में हड़कंप मच गया है।