मंदसौर। जिले के नाहरगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर से पुलिया पर पानी बहने के बावजूद लोगों द्वारा जान जोखिम में डालने का मामला सामने आया है। यह घटना बनी करजू रपट पुलिया की है, जहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था, जबकि आसपास मौजूद लोगों ने उसे पानी के तेज बहाव के कारण रुकने की सलाह दी थी।
व्यक्ति ने सलाह को नजरअंदाज कर पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव में उसकी मोटरसाइकिल बह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस व्यक्ति ने शराब पी रखी थी, जिससे उसकी हालत और भी खराब हो गई थी।
भावगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां एकत्र भीड़ को हटाया। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते पुलियाओं और रपटों पर पानी का बहाव बना हुआ है, बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन्हें पार करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के हादसों से सबक लें और पुलिया पर पानी बहते वक्त उसे पार न करें।