नीमच शहर में शानदार प्रतिसाद के साथ हुआ डी. पी. ज्वेलर्स काभव्य शुभारम्भ

Spread the love

नीमच। स्वर्ण नगरी रतलाम के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स के 10वें शोरूम का भव्य शुभारम्भ गरिमामयी समारोह के साथ नीमच शहर में हुआ। शोरूम का उद्घाटन फीता काट कर डी. पी. ज्वेलर्स परिवार के वरिष्ठ सदस्य रतनलाल कटारिया के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ, इस विशेष अवसर पर उनके साथ डी. पी. ज्वेलर्स के अनिल कटारिया, संतोष कटारिया, विकास कटारिया व सम्पूर्ण कटारिया परिवार उपस्थित रहे। शहर में हुई इस नई शुरुआत के पहले दिन ग्राहकों का जबरदस्त प्रतिसाद देखने को मिला। सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों ने अपनी मनपसंद ज्वेलरी खरीदी। ग्राहकों के अनुसार आभूषण क्षेत्र में डी. पी. ज्वेलर्स की यह शुरुआत शहरवासियों के लिए आवश्यक थी, डिमांड और लेटेस्ट कलेक्शन के साथ प्योर ज्वेलरी खरीदी के लिए अब हमे कहीं और जाने की जरुरत नहीं है।

इस भव्य शुभारम्भ के मौके पर डी. पी. ज्वेलर्स के श्री अनिल कटारिया जी ने सभी नीमचवासियों को उनके शानदार प्रतिसाद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नीमच में डी. पी. ज्वेलर्स के 10वे शोरूम की शुरुआत एक नई उपलब्धि है। मध्य प्रदेश व राजस्थान के 9 मुख्य शहरों के ग्राहकों का विश्वास ही डी. पी. आभूषण को यहां तक लेकर आया है और अब नीमच शहर में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तैयार है।

डी. पी. ज्वेलर्स के संतोष कटारिया के अनुसार, डी. पी. ज्वेलर्स की नीमच में शुरुआत से डी. पी. का परिवार अब और भी बड़ा होने वाला है। 30 लाख से अधिक ग्राहकों का जुड़ाव डी.पी.आभूषण की USP और 84 वर्षों की शुद्धता से संभव हुआ है। जो एक ज्वेलरी रिटेल ब्रांड के लिए बेहद गर्वशाली बात है।

डी. पी. आभूषण के विकास कटारिया जी ने कहा, कि शुद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी कलेक्शन और बेस्ट सर्विस के लिए डी.पी. ज्वेलर्स ग्राहकों की पहली पसंद है। ग्राहकों की सुविधा के लिए डी.पी. ज्वेलर्स पर स्वर्ण समृद्धि एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम जैसी योजनाएं भी उपलब्ध है जिससे वह इन्सटॉलमेंट में गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी खरीद सकते हैं। यह ग्राहकों की खरीदी को और भी आसान बनाती है। HUID और BIS हॉलमार्क्ड गोल्ड, गोल्ड एंटीक, IGI सर्टिफाइड डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी की 50,000 से अधिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स डी. पी. आभूषण पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *