मंदसौर। मध्य प्रदेश में छतरपुर के बाद अब मंदसौर जिले के सितामऊ अनुभाग के बोरखेड़ी जागीर गांव में प्रशासन ने एक बड़े बुलडोजर अभियान को अंजाम दिया। गांव के दबंग युवक जगदीश बंजारा द्वारा किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी संपत्ति को मुक्त कराया।
सूत्रों के अनुसार, जगदीश बंजारा ने गांव में स्थित शासकीय कुएं और पेयजल टंकी पर अवैध कब्जा कर पक्की दीवार बनाकर उसे अपनी निजी संपत्ति बना लिया था। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने सख्त कदम उठाते हुए, एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा।
बुधवार की अलसुबह प्रशासन और पुलिस की टीम चार बुलडोजरों के साथ गांव पहुंची। दबंग द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी संपत्ति को पुनः मुक्त किया गया। इस अचानक हुई कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया, और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूरज निकलने से पहले ही प्रशासन ने अतिक्रमण को पूरी तरह से मिट्टी में मिला दिया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।