राजेश चौधरी,
मंदसौर। जिला आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सीतामऊ के हरगड़ा बस्ती में अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान 44 गैस सिलेंडर सहित रिफिलिंग मशीन जप्त की गई।
अवैध रिफिलिंग का पर्दाफाश
जिला आपूर्ति अधिकारी रघुराज सिंह डोडिया ने बताया कि उन्हें क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण और रिफिलिंग की सूचना मिली थी। जांच के दौरान शाकिर पिता नूर मोहम्मद की दुकान से 19 भरे और 25 खाली सिलेंडर पाए गए। रिफिलिंग मशीन भी दुकान से बरामद की गई।
वाहनों में गैस भरने का अवैध काम
इन सिलेंडरों का उपयोग घरेलू गैस के लिए होना चाहिए था, लेकिन इन्हें अवैध रूप से वाहनों में गैस भरने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। अधिकारियों ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए तुरंत कार्रवाई की और सिलेंडर व मशीन को जब्त कर लिया।
कानूनी कार्रवाई जारी
डोडिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम अवैध गैस कारोबार पर रोक लगाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
अवैध गैस कारोबार पर सख्ती जरूरी
घरेलू गैस सिलेंडरों का इस प्रकार अवैध उपयोग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह बड़े हादसों का कारण भी बन सकता है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गैस कारोबारियों के बीच खलबली मच गई है।