मंदसौर। भोपाल में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ चल रही बड़ी कार्रवाई में मंदसौर का कनेक्शन उजागर हुआ है। रविवार को गुजरात एटीएस (ATS) और मंदसौर पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत मंदसौर से कुख्यात तस्कर हरिश आंजना को गिरफ्तार किया गया। रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि
हरिश पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है, मंदसौर में इसके विरुद्ध 4 प्रकरण दर्ज हैं और वह ड्रग्स सप्लाई का काम करता था। इस मामले में पुलिस को शक है कि हरिश के साथ मंदसौर और सीमावर्ती राजस्थान के अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं, जिनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
गुजरात एटीएस की टीम ने मंदसौर पहुंचकर पुलिस की मदद से हरिश आंजना को पकड़ा और उसे भोपाल ले जाया गया। हरिश पहले से ही एनडीपीएस (NDPS) के तहत दर्ज मामलों में वांछित था और ड्रग्स तस्करी का एक सक्रिय सदस्य माना जाता है। मंदसौर पुलिस ने बताया कि हरिश आंजना, ड्रग्स माफिया सान्याल के संपर्क में था और उसके नेटवर्क में काम कर रहा था।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हरिश आंजना ड्रग्स की सप्लाई में मुख्य भूमिका निभा रहा था और इस नेटवर्क का विस्तार मंदसौर से राजस्थान तक फैला हुआ है। मंदसौर, जो अफीम उत्पादन के लिए जाना जाता है, वहां से अफीम और डोडाचूरा की तस्करी आम बात है।
इस कार्रवाई के तहत अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।