मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. दिनेश चन्द्र गुप्ता ने जानकारी दी कि लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाल ही में जारी आदेश के तहत मंदसौर जिले के 18 विद्यार्थियों को गणित विषय में उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 के पद पर नियुक्त किया गया है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों में ज्योति सोनी, आयुषि जेठानिया, पुष्कर धाकड़, मंशाराम धाकड़, गोवर्धन जाटव, सोनाली शर्मा, मोनिका शर्मा, मनीषा शर्मा, पूजा पाटीदार, कुणाल लवाणी, पंकज मराठा, निर्मल मेहता, अश्विनी पंवार, शाहीन पठान सहित राकेश, प्रियंका, विकास और आरूचि प्रधान शामिल हैं। इन सभी की गणित विषय में नियुक्ति की गई है।
विशेष रूप से, आरूचि प्रधान और गोवर्धन जाटव ने अपने-अपने संवर्ग में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ. दिनेश चन्द्र गुप्ता, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. टी.के. झाला और महाविद्यालय परिवार ने नियुक्त हुए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का अभिनंदन एवं सम्मान किया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।