मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता: वैक्यूम टैंकर में ले जाई जा रही 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

मंदसौर। मंदसौर जिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना नई आबादी ने कार्रवाई करते हुए एक वैक्यूम टैंकर से स्कीम बनाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीमच की ओर से एक वैक्यूम टैंकर (क्रमांक RJ 15 GA 2111) में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर नई आबादी पुलिस टीम ने नालछामाता फंटा पर नाकाबंदी कर टैंकर को रोका। जांच में टैंकर के अंदर सुनियोजित तरीके से बनाई गई स्कीम में 506 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अवैध शराब के स्रोत और अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं।

जप्त सामग्री:

  1. अवैध अंग्रेजी शराब: 506 पेटी, अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये।
  2. वैक्यूम टैंकर: क्रमांक RJ 15 GA 2111, अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये।

गिरफ्तार आरोपी:

  • नाम: गुनेशाराम पिता कालाराम जाट उम्र: 28 वर्ष निवासी: श्रीरामवाला, जिला बाड़मेर, राजस्थान।

पुलिस टीम का योगदान:
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी वरुण तिवारी, सउनि सुनीलसिंह तोमर, प्रआर रमीज राजा, दशरथ मालवीय, जितेंद्र सिंह, आर कन्हैयालाल मीणा, राहुल यादव, सायबर सेल के प्रआर आशीष बैरागी, मनीष बघेल और एफआरवी चालक प्रदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *