मंदसौर: लोकायुक्त टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गरोठ थाने के उपनिरीक्षक सुभाष गिरी के सहयोगी श्याम सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
रिश्वत की मांग: गरोठ निवासी आवेदक राजेंद्र सिंह से 75,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। उपनिरीक्षक सुभाष गिरी ने मारपीट के एक प्रकरण में कार्रवाई न करने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त के रूप में 30,000 रुपये की राशि आज श्याम सिंह को देते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
षड्यंत्र का खुलासा: जांच में पाया गया कि उपनिरीक्षक सुभाष गिरी ने श्याम सिंह के माध्यम से यह रिश्वत ली। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 और भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 61(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
टीम का योगदान: इस कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान और राजेश पाठक के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, अनिल अटोलिया, नीरज राठौर सहित 10 सदस्यीय लोकायुक्त दल ने सक्रिय भागीदारी निभाई।