राज्य स्तरीय NQAS सर्विलेंस टीम ने जिला चिकित्सालय मंदसौर का निरीक्षण कर प्रशंसा की

Spread the love

पीआईसीयू वार्ड, ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी लैब की उत्कृष्ट कार्य प्रणाली पर सराहना

मंदसौर। राज्य स्तरीय NQAS सर्विलेंस टीम ने 7 और 8 नवंबर को जिला चिकित्सालय मंदसौर का निरीक्षण किया। टीम में एक्सटर्नल असेसर डॉ. गोपाल कटारा और डॉ. निरूपा झा शामिल थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं, प्रोटोकॉल अनुपालन और उच्चतम बेस्ट प्रैक्टिसेज की प्रशंसा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सौरभ मण्डवारिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान, टीम ने लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर में प्रोटोकॉल के उचित पालन और रिकार्ड संधारण की सराहना की। पीआईसीयू वार्ड में चिकित्सकों द्वारा मरीजों के इलाज में अपनाई जा रही संवेदनशीलता और मरीजों के परिजनों से संवाद की प्रक्रिया को सराहा गया। इसके अतिरिक्त, ब्लड बैंक और पैथोलॉजी लैब में ऑटोमेटेड तकनीक से रक्तदान एवं जांच प्रक्रिया की तारीफ की गई।

कलेक्टर अदिती गर्ग ने आयुष्मान कक्ष का निरीक्षण किया और फर्श तथा दीवारों पर लगे संकेतों को हितग्राहियों के लिए सुविधाजनक बताया। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड धारकों से चर्चा कर उन्हें प्राप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

निरीक्षण में मेटरनिटी विंग और लेबर रूम में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई, जिसे संतोषजनक पाया गया। इसके अलावा, अस्पताल परिसर में बन रहे MCH बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया और शीघ्र निर्माण पूरा कर प्रसूति एवं शिशु रोग विभाग को वहां स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *