भोपाल। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री देवड़ा ने संगठित अपराधों पर भी सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया। उन्होंने भोपाल स्थित पर्यावरण अध्ययन संस्थान (इप्को) में आबकारी नीति 2025-26 के निर्धारण संबंधी कार्यशाला के दौरान ये बातें कहीं।
कार्यशाला में फुटकर मदिरा विक्रेताओं, देशी-विदेशी मदिरा निर्माताओं और बार-लाइसेंसियों ने भी भाग लिया। श्री देवड़ा ने कहा कि आबकारी विभाग का राजस्व लक्ष्य 16 हजार करोड़ रुपये रखा गया है, जिसे पूर्ण करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
अवैध कारोबार पर कार्रवाई के निर्देश
श्री देवड़ा ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर रहकर अवैध कार्यों के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त नजर रखी जाएगी, और जहां भी इसकी सूचना मिलेगी, त्वरित कार्रवाई की जाएगी। संगठित अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
नए नवाचारों पर जोर
उप मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के निरंतर नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की नीति का अध्ययन कर मध्यप्रदेश की आबकारी नीति में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुभवी लोगों से सलाह लेकर ही नीति का निर्माण किया जाएगा, ताकि इसे और प्रभावी बनाया जा सके।
शिकायतों के त्वरित निवारण का आदेश
श्री देवड़ा ने विभागीय अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों और विधायकों द्वारा प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन कर अपराधों पर रोक लगाना सभी की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री अमित राठौर और आबकारी आयुक्त श्री अभिजीत अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी और मदिरा व्यवसायी उपस्थित रहे।