कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में चल रहे डॉक्टरों के प्रदर्शन के दौरान 14-15 अगस्त की दरम्यानी रात हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शन के बीच एक अज्ञात भीड़ ने अस्पताल परिसर में घुसकर प्रदर्शन स्थल, वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि इस भीड़ ने उस स्थान पर भी तोड़-फोड़ की जहां रेप और हत्या की घटना हुई थी। हालांकि, कोलकाता पुलिस ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि अपराध स्थल, जो कि सेमिनार रूम में था, को किसी ने भी नुकसान नहीं पहुंचाया है। पुलिस ने झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार ने इस घटना को गलत मीडिया कैंपेन का नतीजा बताया और कहा कि हालात को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया गया था और भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया है।