मन्दसौर। नगर में एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सघन जागरूकता अभियान के तहत 12 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सी.एम. राइज शासकीय लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें जिला चिकित्सालय की काउंसलर दीप्ति साहू ने छात्राओं को एच.आई.वी./एड्स से संबंधित जानकारी प्रदान की।
दीप्ति साहू ने बताया कि एच.आई.वी./एड्स का संक्रमण चार प्रमुख कारणों से फैलता है और इन कारणों से बचकर इस बीमारी से सुरक्षा संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला चिकित्सालय के एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र में कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क एच.आई.वी. परीक्षण करा सकता है। परीक्षण से पहले और बाद में परामर्श उपलब्ध कराया जाता है, और मरीज की जानकारी को गोपनीय रखा जाता है।
साथ ही, इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को पोषण, टी.बी. की बीमारी और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर भी जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान के अंतर्गत एच.आई.वी. से संबंधित पम्पलेट्स भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. निशांत शर्मा, नोडल अधिकारी और डॉ. कमलेश कुमावत, प्रभारी आई.सी.टी.सी. जिला चिकित्सालय, के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के प्राचार्य के.सी. सोलंकी ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा भटनागर, श्रीमती रचना आर्य, श्रीमती सुनिता शर्मा, श्रीमती शशिकला मेयोरिया सहित कई शिक्षक और छात्राएँ उपस्थित रहीं।
एच.आई.वी. से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1097 पर संपर्क किया जा सकता है।