अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ

Spread the love

मंदसौर। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले में एचआईवी/एड्स और अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सतीश तिवारी द्वारा किया गया।

श्री तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी/एड्स के प्रति समाज में जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने भेदभाव न करने का आग्रह करते हुए बताया कि अगर किसी को भेदभाव का सामना करना पड़ता है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. जी.एस. चौहान ने बताया कि यह अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इसके तहत स्वास्थ्य संस्थाओं में बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे, और ग्रामीण इलाकों में जाकर एचआईवी/एड्स, टीबी, हेपेटाइटिस, और यौन रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य नए संक्रमणों को रोकना है।

सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ. कमलेश कुमावत ने एचआईवी की रोकथाम पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने रक्त समूह की तरह अपनी एचआईवी स्थिति की जानकारी होनी चाहिए। जिला क्षय अधिकारी, डॉ. आर.के. परिहार ने टीबी के लक्षणों और इसके प्रति जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर जिले के कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी, विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के छात्र और संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश रजक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एम.एल. कटियार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *