मंदसौर। मंदसौर जिले के कयामपुर में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत 4 करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। यह कार्रवाई ग्राम नाहरगढ़ स्थित सर्वे क्रमांक 850, रकबा 0.21 हेक्टेयर की भूमि पर की गई, जिस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था।
फूल माली समाज, ग्राम नाहरगढ़ की समिति द्वारा इस संबंध में कलेक्टर मंदसौर को सीतामऊ जनसुनवाई में एक आवेदन दिया गया था। आवेदन में बताया गया कि कुछ अतिक्रमणकारियों ने उक्त शासकीय भूमि पर अवैध रूप से भूसा डालकर, खंबे गाड़कर, टीन शेड बनाकर और लकड़ी रखकर कब्जा कर लिया था। यह मामला गंभीर होने के कारण प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और तहसीलदार कयामपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रशासनिक जांच के बाद तहसीलदार कयामपुर ने मौके पर जाकर कार्रवाई की और सर्वे क्रमांक 850, रकबा 0.21 हेक्टेयर की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 4 करोड़ रुपए आंका गया है, जो शासकीय दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने चेतावनी दी कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।