नीमच। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ रहे नीमच जिले के जावद विधानसभा के ग्राम काकरिया तलाई के निवासी मुकेश प्रजापत ने मंगलवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पिछले सात वर्षों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहे मुकेश ने इस बार 1000 पुराने शिकायती आवेदनों की माला पहनकर और लोटन करते हुए कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रवेश किया।
मुकेश प्रजापति का कहना है कि वह लगातार अपनी शिकायतों को लेकर जनसुनवाई में आता रहा है, लेकिन हर बार उसे केवल आश्वासन ही मिला। इस बार, अपनी शिकायतों की गंभीरता को दिखाने के लिए उसने बिना शर्ट पहने हुए और 1000 शिकायतों की माला गले में डालकर विरोध किया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी चप्पल निकाल कर उसे सिर पर रखकर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से न्याय की भीख मांगी।
मुकेश का कहना है कि वह पिछले सात सालों से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक आम आदमी को न्याय के लिए इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा? क्या भ्रष्टाचार से मुक्ति और न्याय पाना आम नागरिक के लिए इतना मुश्किल हो गया है?
इस प्रदर्शन ने प्रशासन और जनता दोनों का ध्यान आकर्षित किया है, और अब देखना होगा कि मुकेश की इस अनोखी पहल पर प्रशासन क्या प्रतिक्रिया देता है।